UPSC Civil Services 2020 Results ,Ranchi : सिविल सेवा परीक्षा 2020 में धनबाद के यश जालूका को पूरे देश में चौथा स्थान मिला है. वहीं, डॉ अपाला मिश्रा ने 9वीं रैंक प्राप्त की है. झरिया के यश जालूका डी-नोबिली स्कूल, डिगवाडीह से पढ़ाई की है. दूसरी ओर, डॉ अपाला ने तीसरे प्रयास में यह सफलता पायी है. वहीं, इस नियुक्ति के लिए कुल 761 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
धनबाद के यश जालूका और अपाला मिश्रा टॉप 10 में
धनबाद जिले के झरिया के यश जालूका ने पूरे भारत में चौथा स्थान,धनबाद की बेटी डॉ अपाला मिश्रा ने देश भर में 9वीं रैंक लाकर UPSC टॉप-10 में शामिल हो गई हैं. यश के पिता मनोज जालूका बड़बिल (ओडिशा) में व्यापार करते हैं. झरिया के लक्षमनिया मोड़ में राशन का दुकान भी है. यश की इस कामयाबी को लेकर पूरा परिवार अत्यंत प्रसन्न है. परिवार में यश की माता शोभा देवी, बड़ी बहन रितिका जालूका, रिया जालूका सहित ताऊ महाबीर जालूका, भाई अंकुर जालूका बेहद उत्साहित हैं.
वहीं जमशेदपुर के कनिष्क को 43वां स्थान मिला. हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार ने 55वीं स्थान हासिल की है, जबकि देवघर मधुपुर के शुभम मोहन 196 स्थान पर है. देवघर की ही भावना कुमार ने 376वां स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है. चाईबासा के अभिनव कुमार गुप्ता ने 360वां स्थान हासिल किया है. झारखंड के साहिबगंज जिले में मिर्जाचौकी के रहने वाले दलजीत कुमार को भी 114वां स्थान मिला हैं.
Average Rating