UP दूल्हे ने की फायरिंग, गन नीचे की तो दब गया ट्रिगर, फौजी दोस्त की मौत

jharkhandtimes

Crime In UP
0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

Crime In UP: शादी की खुसी मातम में बदल गई. यूपी के सोनभद्र में अपनी शादी की खुशी में दूल्हा हर्ष फायरिंग कर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रिगर दबने से चली गोली पास खड़े फौजी दोस्त के सीधे माथे पर लगी. फौजी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद साथ आए लोग शव छोड़कर फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शादी कराई. शादी खत्म होते ही पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है. दुल्हन बिना दूल्हे के मायके से ससुराल गई है.

दरअसल, पिता दयाराम ने बताया कि बेटा बाबूलाल सेना में हवलदार था. उसकी तैनाती लेह में थी. वह छुट्‌टी पर घर आया था. उसके दोस्त मनीष की शादी 21 जून को राबर्टसगंज के ब्रह्मनगर के आशीर्वाद वाटिका में थी. बाबूलाल शाम को घर से बारात के लिए निकला. अपने साथ पिस्टल भी ले गया. गाजे-बाजे के साथ द्वाराचार शुरू हुआ.

जानकारी के लिए आपको बता दे की, इस दौरान फौजी बाबूलाल अपने दोस्त मनीष के साथ ही था. दूल्हा मनीष बग्घी पर सवार होकर राइफल से फायरिंग करते हुए दुल्हन के घर जा रहा था. दरवाजे पर पहुंचते ही उसने अपनी राइफल बगल में चल रहे एक युवक को थमा दिया. अचानक से अपने दोस्त बाबूलाल की कमर में लगी पिस्टल को खींच लिया और गोली चला दी. जिससे वह वहीं गिर गया.

एक महीने पहले घर आया था
जवान बाबूलाल 11 मई को छुट्‌टी पर घर आया था. उसका परिवार गांव से निकल कर राबर्ट्सगंज में शिफ्ट हो गया था. अब पुलिस ने फौजी की गायब पिस्टल को भी खोज लिया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस को फौजी की मौत की सूचना अस्पताल से डॉक्टरों ने दी थी. अस्पताल में पंचनामा करने के बाद आरोपी दूल्हे मनीष को गिरफ्तार कर लिया है.

हालाकिं, जब पुलिस मैरेज हाउस रात में पहुंची तो जयमाल का कार्यक्रम हो चुका था. फिलहाल पुलिस दूल्हे मनीष को गिरफ्तार कर लाई थी. चूंकि इस वजह से लड़की की शादी रुक रही थी तो पुलिस रात में आरोपी को वापस मैरिज हाउस लेकर पहुंची. जिसके बाद आरोपी के 7 फेरे हो पाए. इसके बाद सुबह दुल्हन ससुराल विदा हो गई, लेकिन दूल्हा जेल पहुंच गया. फिलहाल दुल्हन सदमें में है.

वहीं, परिजनों ने बताया कि जवान बाबूलाल की तैनाती लेह में थी. जवान के परिवार में 2 छोटे बच्चे भी हैं. जवान की शादी 2006 में हुई थी. फौजी की मौत के बाद से ही पत्नी का बुरा हाल है.

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment