UP Dharmantaran case: मौलाना कलीम सिद्दीकी को यूपी ATS ने किया गिरफ्तार, मेरठ से लाए गए लखनऊ

jharkhandtimes

UP Dharmantaran case: Maulana Kalim Siddiqui arrested by UP ATS, brought from Meerut to Lucknow
0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

UP: उत्तर प्रदेश ATS ने अवैध धर्मांतरण मामले में मौलाना कलीम सिद्दीकी (Maulana Kaleem Siddiqui) को मेरठ से गिरफ्तार किया गया मौलाना को मेरठ से लखनऊ लाया जा रहा है। यहां उनसे पूछताछ होगी। उनके साथ ही उनके सहयोगी 3 और मौलानाओं और चालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी अवैध धर्मांतरण केस में गिरफ्तार किए गए उमर गौतम का करीबी है। कहा जा रहा है कि उमर से पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर ATS ने यह कार्रवाई की है। आप को बता दें कि मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर (Global Peace Center) के अध्यक्ष हैं और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के भी अध्यक्ष हैं। मौलाना कई मदरसों की प्रभारी हैं और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की वजह से उनकी अच्छी पहचान है। उनकी गिनती देश के बड़े मौलानाओं में होती है।

उत्तर प्रदेश ATS की तरफ से इसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) भी की गई। इसमें बताया गया कि कलीम सिद्दीकी पर हवाला के जरिए अवैध धर्मांतरण के लिए फंडिंग जुटाने का आरोप है। मौलाना को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है।

यूपी एटीएस के मुताबिक, मौलाना कलीम सिद्दीकी पर आरोप है कि वह लालच देकर लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाते थे। वह अपना ट्रस्ट (Trust) चलाने के साथ तमाम मदरसों को भी फंडिंग करते थे। मौलाना कलीम को विदेशों से भारी धनराशि हवाला और अवैध तरीके से भेजी जाती थी। मौलाना कलीम सिद्दीकी के खाते में 1.5 करोड़ रुपये बहरीन (Bahrain) से आए थे। उनके अकाउंट में कुल 3 करोड़ रुपये आए थे। वहीं, मौलाना कलीम यूट्यूब (Youtube) के जरिए भी लोगों को धर्मांतरण करने और धर्मांतरण के रैकेट में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा था। इन्होंने ही एक्ट्रेस सना खान का निकाह भी कराया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment