कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं और ईश्वर हर किसी की जोड़ी बनाकर ही उसे नीचे जमीन पर भेजता है। अलीगढ़ में भी एक ऐसी ही शादी हुई है. जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं कि जोड़ियां भगवान के घर पर बनती हैं. दरअसल, वेलेनटाइन वीक पर अलीगढ़ में 3.4 फिट के इमरान का निकाह 3 फिट की खुशबू के साथ किया .
लंबे समय से दोनों के परिवार इनकी शादी के लिए परेशान थे. लेकिन छोटा कद होने के वजह से परेशानी आ रही थी. सही मैचिंग का जीवनसाथी नहीं मिल रहा था। जब दोनों एक-दूसरे से मिले तो उनकी ये परेशानी दूर हो गई और उन्होंने शादी की.
UP के अलीगढ़ के जीवनगढ़ गली नंबर 8 के निवासी इमरान अपने सात भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. जन्म से ही उनकी लंबाई काफी कम थी, जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानियां उठानी पड़ी। लेकिन इन सभी परेशानियों का सामना करते हुए वह आगे बढ़े.
अपने भाई-बहनों की शादी के बाद अपनी मां को लेकर अलग रहने लगे. परिवार के भरण-पोषण के लिए वो एक होटल में काम भी करते हैं। अब सबसे ज्यादा परेशानी उनकी शादी की आ रही थी. लेकिन लंबाई कम होने के वजह से उन्हें कोई दुल्हन नहीं मिल रही थी.
इमरान बहुत मेहनती हैं और अपनी मां को हर खुशियां देते हैं. उन्होंने बीते दिनों अपनी मां के आंखों का ऑपरेशन भी कराया. लेकिन उनकी मां हमेशा उनकी शादी के लिए चिंतित रहती थीं। पिछले दिनों इमरान की मां को पटवारी नगला भगवान गढ़ी में रहने वाली 3 फिट की खुशबू के बारे में पता चला.
इसके बाद उन्होंने इमरान की शादी खुशबू के साथ करने की सोची. जब मां की बात सुनकर इमरान भी फ़ौरन राजी हो गए। जिसके बाद परिवार के लोगों ने धूमधाम से दोनों की शादी कराई. इमरान के बड़े भाई शाहनवाज खान ने कहा कि इस शादी और इमरान को खुश देखकर परिवार के लोग भी खुश हैं. पड़ोस में रहने वाले आमिर रशीद ने बताया कि ऊपरवाला जोड़ियां बना कर भेजता है, जिसका उदाहरण इमरान और खुशबू की विवाह है.
Average Rating