झारखंड में आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , जाएँ कब और कहाँ !

jharkhandtimes

Union Home Minister Amit Shah will come to Jharkhand, when and where will he go!
0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

रांची: भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे परआ रहे हैं. खबर के अनुसार वह 6 जनवरी को शाम 6 बजे के लगभग बीएसएफ के विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आने के बाद सीधे होटल रेडिशन के लिए रवाना हो जाएंगे. इसी होटल में नाइट विश्राम की व्यवस्था की गई है.

और उसके बाद 7 जनवरी को अमित शाह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुबह 10 बजे लगभग चाईबासा के लिए निकल जाएंगे. चाईबासा पहुंचने के बाद 10:45 से करीब 12.30 बजे तक टाटा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सबसे खास बात है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोर कमेटी की मीटिंग करने वाले हैं. उनके इस दौरे को बीजेपी का मिशन 2024 की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.

वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीते थे. लेकिन कुछ समय बाद हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता में रहते हुए पार्टी को भारी क्षति हुआ था. जिससे कोल्हान प्रमंडल ने पार्टी को अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के रूप में मुख्यमंत्री दिए, उसी प्रमंडल में पार्टी चारो खाने चित हो गई थी. कहा जा रहा है कि अमित शाह उसी कमजोर कड़ी में सही करने का मंत्र देने आ रहे हैं.

कोर कमेटी की मीटिंग के बाद अमित शाह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दोनों कार्यक्रम के बाद टाटा कॉलेज ग्राउंड में ही उनके खाना की व्यवस्था की गई है. इसके तुरंत बाद सीधे वे रांची एयरपोर्ट लौटेंगे और यहां से छत्तीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके आगमन को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी खुद तैयारी चेक कर रहे हैं. इसको लेकर आज प्रदेश बीजेपी के ऑफिस में तमाम वरीय नेताओं की एक मीटिंग हुई है. खबर के अनुसार विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी गुरुवार को ही चाईबासा के लिए रवाना हो जाएंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment