New Delhi: आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) देश में जारी नक्सल की समस्या पर गहन मंथन करेंगे. उनके साथ नक्सल प्रभावित दस सूबों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. इस मीटिंग में अमित शाह नक्सल प्रभावित इलाकों का विस्तृत जायजा करेंगे, नक्सलियों के विरुद्ध जारी अभियान पर चर्चा करेंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में जारी विकास कामों की भी समीक्षा की जायेगी.
गृहमंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश में माओवादी हिंसा कम हुई है. इसके बाद भी 45 जिलों में अभी भी माओवादी एक्टिव है. ऐसे देश में कुल 90 जिले ऐसे हैं जिन्हें नक्सलवाद प्रभावित माने जाते हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ,तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केरल के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को शामिल होने के लिए कहा गया है.
Average Rating