0
0
Read Time:1 Minute, 8 Second
New Delhi: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम शुक्रवार को अचानक भरभराकर गिर पड़ा. जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, कई और लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक हादसे के समय 20 से 25 मजदूर वहां काम कर रहे थे. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से बन रहा था, जिसकी लिखित में शिकायत के बावजूद भी निर्माण काम को नहीं रोक गया.
वहीं, दिल्ली पुलिस प्रशासन रेस्क्यू अभियान चला रहा है. घायल लोगों को इलाज के लिए राजा हरीश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बावजूद डीएम और एसडीएम कार्यालय अवैध गोदामों के निर्माण को नहीं रोक रहा था.
Average Rating