राजस्थान: चूरू जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. हादसे में 2 सगे भाइयों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि मृतक जिस गाड़ी में सवार थे उसके परखच्चे उड़ गए.
दरअसल, सभी लोग अपने रिश्तेदार की बारात से लौटकर जा रहे थे इसी दौरान एक ट्राले ने उनकी बोलेरो को चपेट में ले लिया. सबसे अहम बात ये है कि हादसे में मारे गए 2 मृतकों की शादी एक ही दिन हुई थी वो भी सगी बहनों से और अर्थी भी एक ही दिन उठी. लेकिन इस घटना ने शादी वाले घर की खुशियों को मातम में बदल दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंधनाऊ निवासी रुघाराम और सीताराम सहित 2 अन्य की शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए 4 में से 3 लोग सगे साढ़ू थे और साले की शादी से वापस ससुराल लौट रहे थे. बताया गया कि सीताराम और रुघाराम की शादी 8 वर्ष पहले राणासर बीकान निवासी मंजू देवी से और रुघाराम की राजूदेवी से हुई थी. बताया गया कि दोनों सगी बहनें हैं. दोनों की शादी एक ही दिन एक ही मंडप पर हुई थी.
हालाकिं, तीनों साढू भाई अपने 2 सगे सालों की शादी में शामिल होने के लिए राणासर बीकान आए हुए थे. शादी होने के बाद ये तीनों साढू अपने दोनों सालों को अन्य रस्में निभाने के लिए शुक्रवार रात को उनके ससुराल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान मेगा हाईवे पर उनकी बोलेरो एक ट्रोले की चपेट में आ आई. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस बोलेरो में सीताराम, ताराचंद और रुघाराम समेत पांच अन्य लोग सवार थे.
वहीं, हादसे में उनके साथ सवार ताऊ ससुर के बेटे की भी मौत हो गई. वहीं दोनों दूल्हों समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में राहगीरों ने उनको क्षतिग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि एक ही गांव के 3 दामादों की मौत हो जाने से राणासर बीकान के अन्य वाशिंदे भी सकते में आ गए और वहां मातम पसर गया.
Average Rating