Brazil Crime News: ब्राजील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 2 लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। हमले के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.
दरअसल, घटना की वजह यह बताई गई है कि दोनों आरोपी पूल गेम में हार गए थे। हारने के बाद हॉल में मौजूद बाकी लोग उन पर हंसने लगे. आरोपियों को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और गुस्से में दोनों ने फायरिंग कर दी. अब पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेम के बाद सभी लोग हॉल में बैठे हैं. तभी एक शख्स बंदूक लेकर वहां आता है और सभी लोगों को हाथ ऊपर करने के लिए कहता है। वो सभी को दीवार की तरफ चेहरा करके एक लाइन से खड़े होने के लिए कहता है. दूसरा शख्स गाड़ी में से एक शॉटगन लेकर आता है। दोनों गोलियां चलाने लगते हैं। 7 लोगों की मौत हो जाती है. इन्हें जमीन पर गिरे देखा जा सकता है। कुछ लोगों को जान बचाकर भागते हुए भी देखा जा सकता है।
ये मामला 21 फरवरी की बताई जा रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार मामला माटो ग्रोसो स्टेट की सिनोप सिटी में हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया- यहां पूल गेम खेलने के दौरान गोलीबारी हुई। आरोपी एडगर रिकार्डो डी ओलिवेरा और एजेकियास सूजा रिबेरो गेम हार गए थे. इसके बाद यहां मौजूद सभी लोग उन पर हंसने लगे।
वहीं, एडगर और एजेकियास को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए।
Average Rating