Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के सीधी जिला में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 बस यात्रियों की मौत हो गई. 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि बाकी की मौत अस्पताल में हुई। रीवा और सीधी अस्पताल में कुल 60 यात्रियों को भर्ती कराया गया है. इनमें 10 की हालत गंभीर है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि 3 जख्मी को एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया. 2 को सतना से और एक को खजुराहो से हायर इलाज के लिए भेजा गया है.
दरअसल, हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ. बेकाबू ट्रक ने 3 खड़ी बसों को पीछे से टक्कर मार दी. सीधी ASP अंजुला पटले ने बताया कि अभी तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 8 शव चुरहट अस्पताल, 2 सीधी अस्पताल और 4 रीवा मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं। 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है, जबकि 5 की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
बता दें की ये बसें सतना में हुए कोल समाज के महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीधी लौट रही थीं. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह (Home Minister Amit Shah and CM Shivraj Singh) भी शामिल हुए थे. CM शिवराज सीधी में थे, वे सूचना मिलते ही घटनास्थल बड़खरा गांव पहुंच गए.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, ”सीधी (MP) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
Average Rating