बरवाडीह: आधुनिक भारत के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जंयती के उपलक्ष्य पर एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने डॉ भीमराव अंबेडकर को पूर्व संध्या पर पुष्पांजलि अर्पित की।
भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, मानवविज्ञानी, इतिहासकार, अर्थशास्त्री, एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार, को याद करते हुए, परियोजना के कार्यकारी निदेशक श्री एम.वी.आर. रेड्डी ने कहा, “हमें भारत के इस महान सपूत के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि हम हमारे देश को ‘सामाजिक और आर्थिक न्याय’ और ‘स्थिति और अवसर की समानता’ के सिद्धांतों पर विकसित करके ही दे सकते हैं।
इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग के अपरमहाप्रबंधक श्री अमित कुमार अस्थाना ने कहा, “मैं आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए बाबासाहेब की दृष्टि हमें कमजोर वर्गों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए काम करने के लिए प्रेरित करती है। राष्ट्र बाबासाहेब के अपार योगदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।”
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बाबा साहब की विचारधारा के प्रभाव और महत्व को याद करते हुए समारोह की शुरुआत हुई। इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद (उपमहाप्रबंधक, सुरक्षा), श्री बीरेंद्र कुमार (उपमहाप्रबंधक, पर्यावरण) और अन्य सभी वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
Average Rating