राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू : लातेहार के आदिवासियों ने कांग्रेस नेताओं पर लगाई गांव में घुसने पर रोक, कहा- अधीर रंजन को कांग्रेस पार्टी से निकाले

jharkhandtimes

Tribals of Latehar ban Congress leaders from entering the village
0 0
Read Time:3 Minute, 2 Second

Latehar :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर आदिवासियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के कई गांवों में तो आक्रोशित आदिवासियों ने कांग्रेस नेताओं के गांव में एंट्री पर ही पाबंदी लगा दिया है. जमुना गांव के लोगों का कहना है कि जब तक दोषी नेता अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी भी कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता को गांव में प्रवेश करने नहीं देंगे. इसके लिए ग्रामीणों ने गांव में कई स्थानों पर दीवार लेखन भी कर दिया है.

लातेहार के मनिका प्रखंड के जमुना गांव के लोगों का कहना है कि देश में पहली बार कोई आदिवासी महिला सर्वोच्च पद पर आसीन हुई है. इससे जहां आदिवासी समाज गौरवान्वित है, लेकिन कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है. यह देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के साथ देश की जनता, लोकतंत्र और आदिवासी समाज का भी अपमान है. वहीं, आदिवासियों का कहना है कि कांग्रेस नेता द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए जिस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया गया, उसका इस्तेमाल एक आम महिला के लिए भी करना अपराध की श्रेणी में होता है. ग्रामीण सहाय उरांव ने कहा कि कांग्रेस नेता ने जानबूझकर आदिवासियों का अपमान किया है. ऐसे में उन लोगों की पहली मांग है कि दोषी कांग्रेस नेता को अविलंब कांग्रेस से निष्कासित किया जाए और उन पर FIR दर्ज कराई जाए. जब तक राष्ट्रपति को अपमानित करने का प्रयास करने वाले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस पार्टी निष्कासित नहीं करती तब तक गांव में किसी भी कांग्रेसी के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. लातेहार जिले के लगभग छह से अधिक गांव के लोगों ने घरों की दीवार पर लेखन कर कांग्रेस नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment