Baba Baidyanath Dham Temple: बाबाधाम मंदिर में स्मार्ट कार्ड व्यवस्था का ट्रायल शुरू, 3 सेकंड में 8 लोग उठाएंगे शीघ्र दर्शनम का लाभ

jharkhandtimes

Trial of smart card system started in Babadham temple, 8 people will take advantage of Darshanam soon in 3 seconds
0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

Baba Baidyanath Dham Temple: देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले (Shravani Mela) का आयोजन 2 साल बाद हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण 2 साल तक इस मेले का आयोजन नहीं किया गया. इस बार देवघर जिला प्रशासन के अनुमान की मानें तो श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगा और इसमें सबसे अधिक क्रेज शीघ्र दर्शनम का होगा. ऐसे में जिला प्रशासन इस बार शीघ्र दर्शन में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड सिस्टम (Smart Card System) शुरू करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस इंतेज़ाम के शुरू होने से श्रद्धालु पहले से कम वक्त में ही मंदिर में प्रवेश ले पाएंगे.

जानकारी के अनुसार स्मार्ट कार्ड सिस्टम शुरू होने के प्रत्येक 3 सेकेंड में 8 श्रद्धालु शीघ्र दर्शन के लिए प्रवेश ले सकेंगे. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शनम इंतेज़ाम के तहत भी स्मार्ट कार्ड से प्रवेश दिलाई जाएगी.

इस बारे में देवघर एसडीओ अभिजीत सिन्हा (SDO Abhijit Sinha) का कहना है कि देवघर बाबा मंदिर शीघ्र दर्शनम की नई व्यवस्था लागू की जा रही है जिसमें मंदिर के प्रशासनिक भवन में 8 एंट्री पॉइंट बनाया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं को बारकोड युक्त एक स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा. इसमें कार्ड को पंच कर श्रद्धालु शीघ्र दर्शनम का लाभ उठाते हुए कुछ मिनटों में फुट ओवर ब्रिज होते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कर सकते हैं.

स्मार्ट कार्ड व्यवस्था का शुरू हो गया है ट्रायल

देवघर बाबा मंदिर लगातार श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ रही है 2 साल के बाद श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. ऐसे में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या अन्य दिनों में एक लाख और सोमवार मंगलवार को 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रतिदिन एक अनुमान लगाया जा रहा है कि शीघ्र दर्शनम के माध्यम से 10 हजार श्रद्धालु को दर्शन की इंतेज़ाम दी जाएगी.

वहीं, मंदिर व्यवस्था के समन्वय समिति के सदस्य सूरज झा का कहना है कि यह सिस्टम पूरी तरह से मंदिर में लगा दिया गया है. इंटरनल ट्रायल लगातार किए जा रहे हैं. अगले हफ्ते श्रद्धालुओं के साथ इसका ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद ही यह निर्धारित होगा कि कितने संख्या में श्रद्धालुओं को एंट्री दी जा सकेगी और इसका शुल्क क्या होगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment