Ranchi: राजधानी के लोगों को अब मुफ्त में अच्छे ईलाज की सुविधा मिल पाएगी. बता दें मंगलवार को रांची के सदर अस्पताल का हुआ शुभारंभ हुआ. करीब 15 साल के इंतजार के बाद अस्पताल के नये परिसर में बने भवन में इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ 520 बेड का अस्पताल शुरू होने जा रहा है. लेकिन अस्पताल के शुभारंभ में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) नहीं पहुंचे. अस्पताल के सिविल सर्जन के द्वारा ही अस्पताल का शुभारंभ कर दिया गया.
दरअसल, सिविल सर्जन ने बताया कि -नए भवन में सभी नई सेवाएं मौजूद होगी और इनकी क्वालिटी भी बेहतर होगी. बता दें कि नए भवन में इमरजेंसी ओपीडी के साथ-साथ माड्यूलर ओटी और ओटी की भी व्यवस्था होगी. इमरजेंसी में हर समय ब्लड टेस्ट सेंटर और नए 3 ओपीडी की शुरुआत की जाएगी। यह नया परिसर इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं से युक्त है। बताया गया कि 520 बेड पर इलाज की सुविधा मिलेगी, जिसकी जिम्मेदारी 500 स्टाफ के ऊपर होगा.
वहीं, खास बात यह है कि विभिन्न रोगों से संबंधित विभागों और डॉक्टर की तलाश में लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा, क्योंकि, ग्राउंड फ्लोर पर ही ओपीडी की सुविधा मुहैया करायी गयी है. वहीं, 16 बेड वाली मॉर्डन इमरजेंसी वार्ड निचले तल्ले पर ही शुरू किया गया है, करीब 2 महीने पहले ही इमरजेंसी सहित सेंट्रल लेबोरेटरी को यहां शिफ्ट किया जा चुका है।
Average Rating