बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर कार ने सड़क पर खड़े 13 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

jharkhandtimes

Mumbai News
0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

मुंबई. मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक में दर्दनक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार खड़ी एंबुलेंस से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 5 लोगों की मौत हो गई और 8 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. घटना देर रात 3.30 बजे की है.

दरअसल, इससे पहले यहां पर एक एक्सीडेंट हुआ था. एंबुलेंस इस हादसे में घायल लोगों को लेने आई थी। रोड के किनारे जब इन्हें बैठाया जा रहा था, तभी एक कार आई और इन्हें रौंदती चली गई. इसके बाद एंबुलेंस समेत 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

यह पूरा हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया। उसमें देखा जा सकता है कि वहां पर खड़ी गाड़ियों के पास लोग खड़े थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी. पहला एक्सीडेंट रात 3 बजे हुआ। एक कार डिवाइडर से टकरा गई। एंबुलेंस मदद के लिए स्पॉट पर पहुंची। इनकी मदद के लिए 2
कार और रुक गईं। इस समय 13 लोग वहां खड़े थे। तभी पीछे से आ रही कार ने इन्हें रौंद दिया। सी लिंक के एक एम्पॉलाई समेत 13 लोग जख्मी हो गए। इनमें से 5 ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया।

बांद्रा वर्ली सी लिंक पर गाड़ियों की मिनिमम स्पीड 80 किमी प्रतिघंटे रहना अनिवार्य है। यही वजह है कि यहां चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां 100 से ज्यादा की स्पीड में चलती हैं। जिस कार ने सबसे पहले टक्कर मारी उसकी रफ्तार तकरीबन 110-120 किलोमीटर प्रतिघंटे की बताई जा रही है. हालांकि, अभी पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है.

वहीं, PM नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. PMO ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ होंगे.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment