Jharkhand News: गढ़वा में दर्दनाक हादसा, बच्चों ने लगायी पुआल में आग, जिंदा जले भाई-बहन, 1 की हालत गंभीर

jharkhandtimes

Traumatic accident in Garhwa, children set fire to straw
0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

Garhwa : झारखंड के गढ़वा जिले के बड़गड़ ओपी अंतर्गत टेहरी पंचायत के कोरवाटोली गांव में शनिवार को खेल खेल में बच्चों के द्वारा पुआल में आग लगा देने से भाई और बहन जिंदा जल गए. दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में पड़ोस का एक अन्य बच्चा झुलस कर घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से भंडरिया सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया है.

वहीं, घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. इधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक मृत बच्चों में गांव के ही राजनाथ कोरवा का 4 साल का बेटा चंद्रेश कुमार और 3 साल की बेटी रूबिता कुमारी शामिल है, जबकि पड़ोसी बिगन कोरवा का 3 वर्षीय पुत्र चंदन कोरवा आग से बुरी तरह झुलस गया है.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अधिकांश लोग सुबह में महुआ चुनने के लिए पहाड़ की ओर निकल गए थे. इस बीच गांव के ही टीड़गा कोरवा के मकान में अगलगी की घटना घटित हो गई. चंद्रेश, रूबिता (दोनों भाई- बहन) व चंदन, तीनों बच्चे टीड़गा कोरवा के सुनसान घर के बरामदे पर खेल रहे थे. इस बीच बरामदे में दरवाजे के पास रखे पुआल में आग लग गई. इससे दरवाजे के रूप में लगी चटाई भी जलने लगी. बच्चे कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से झुलसने के कारण दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे बच्चा का इलाज जारी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment