जामताड़ा में दर्दनक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 3 लोग घायल

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:2 Minute, 28 Second

Jharkhand news: जामताड़ा जिला में तेल टैंकर और मारुति स्विफ्ट कार के आमने सामने जोरदार टक्कर से कार में सवार 3 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है। साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर (PMCH) किया गया है।

मामला बिंदा पाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर साहिबगंज हाईवा मुख्य सड़क तांबाजोर गांव के पास घटी बताई गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि तेल टैंकर काफी तेजी से आ रही थी और सामने से मारुति स्विफ्ट कार तेजी से आ रही थी। दोनों के आमने-सामने के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल जामताड़ा लाया गया। जहां उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि घटना में घायल और मारे गए सभी लोग गोड्डा के रहने वाले हैं। वह गोड्डा- जामताड़ा की ओर कार में आ रहे थे और रास्ते में तांबाजोर गांव के पास इस हादसे के शिकार हो गए।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के शव को कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जहां से शव को परिजनों को सूचित कर सुपूर्द करने की कार्रवाई में चल रही है। फिलहाल इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment