Rajasthan News : राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) जिले में रविवार को हुये दर्दनाक और बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ही गांव के 5 बच्चों की डिग्गी में डूब जाने से मौत (Childrens die due to drowning) हो गई। इनमें 2 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं। हादसे के शिकार हुये दोनों लड़के सगे भाई थे। हादसे के बाद गांव में हाहाकार मच गया। परिजनों की चीखों से पूरा गांव कांप उठा।
हालाकिं, पुलिस ने शवों को डिग्गी से निकलवारकर उनको रामसिंहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मौके पर और अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी है। लेकिन किसी के मुंह से कोई बोल नहीं फूट पा रहे हैं।
दरअसल, पुलिस के मुताबि दिल दहला देने वाला यह हादसा श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ उपखंड के रामसिंहपुर थाना इलाके के गांव उदासर 5UDN में हुआ। वहां दोपहर खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से 5 मासूम बच्चों की मौत हो गई। पानी की डिग्गी में 5 बच्चों के डूबने की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामसिंहपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पांचों बच्चों के शवों को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवाया और रामसिंहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
Average Rating