Crime In Bihar: बिहार के नवादा से दर्दनाक मामला सामने आई है। यहां एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने सरस्वती पूजा के लिए 1 हजार रुपये का चंदा देने से इंकार कर दिया था। इस पर विवाद हुआ और चंदा मांगने वाले युवकों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान रवींद्र राजवंशी (26) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक के घर मे मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालाकिं, इस मामले में पुलिस अब तक सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है।
जानकारी के अनुसार मृतक सिरदला थाना क्षेत्र के आशाबीघा गांव का रहने वाला था। विजयपुर गांव के पास जुगाड़ गाड़ी को रोकाकर उससे एक हजार रुपये सरस्वती पूजा के नाम मांगे। रवींद्र राजवंशी ने उन्हें सिर्फ 20 रुपये का चंदा दिया। इस बात से गुस्साए करीब 12 से 15 चंदा मांगने वाले युवकों ने रवींद्र राजवंशी की पिटाई करना शुरू कर दिया। उसे इतना मारा कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. तुरंत ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे अंदरूनी गहरी चोटें आईं थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
वहीं, इस मामले पर नवादा एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि सिरदला थाना के विजयपुर गांव में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Average Rating