0
0
Read Time:1 Minute, 17 Second
Jamshedpur : झारखंड के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के दस्तक देते ही झारखंड का मौसम काफी सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में आज यानी बुधवार को भी बारिश जारी रहेगा.
वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी में मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड के चतरा एवं पूर्वी सिंहभूम के कुछ भागों में अगले 3 से 4 घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को देखते हुए लोगों से अपील है कि सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित जगहों में शरण लें. पेड़ के नीचे नहीं रहे. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.
Average Rating