धनबाद: कोयलांचल धनबाद के झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क पर ऊपर कुल्ही के पास स्थित एमआरएफ टायर शोरूम में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपराधियों ने संचालक रंजन साव के 40 वर्षीय छोटे भाई रंजीत साव की गोली मारकर हत्या कर दी. CCTV में यह पूरी घटना कैद हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग शोरूम पहुंचे. रंजीत खून से लथपथ गिरे पड़े थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी झरिया थाना को दी. सूचना पाकर झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. जांच में जुटी पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि भागा के रहनेवाले रंजीत साव झरिया ऊपर कुल्ली स्थित अपने टायर दुकान पहुंचे थे. दुकान में वे कुछ देर बैठे ही थे कि बाइक पर सवार 3 नकाबपोश अपराधी भी वहां पहुंचे और रंजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. रंजीत को 3 गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. अनान फानन में लहूलुहान अवस्था मे रंजीत को एसएनएमएमसीएच (SNMMCH Dhanbad) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुकान में साफ सफाई कर रही नौकरानी के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की, काम करने वाली नौकरानी भी जख्मी है.
वहीं, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस दुकान में लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है. पुलिस ने घटना के बाद शोरूम में लगे CCTV कैमरे को खंगाला. छानबीन में अपराधी का हुलिया और चेहरा दिखा है. अपराधी पहले शोरूम में घुसे. इस बीच सफाई कर्मी भी शोरूम में घुसी. कर्मी को देख दोनों अपराधी खड़े रहे. कर्मी के जाते ही अपराधी ने रंजीत के सिर में सटाकर 3 गोली मार दी. कुछ मिनट बाद ही रंजीत वहीं गिर गया. पुलिस ने फुटेज को जब्त कर ली है. इधर घटना के दौरान अपराधियों के पिस्टल से मैगजीन घटनास्थल पर ही गिर गई. इसके बाद उसे पुलिस ने मौके से बरामद किया। मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस ने एक लोडेड मैगजीन बरामद किया. लेकिन मैगजीन में कितनी गोली है इसकी जानकारी नहीं है. मैगजीन को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. झरिया थानेदार पंकज झा ने कहा कि घटना स्थल से तीन खोखा मिला है. एक स्थान पर एक खोखा कुछ दूरी में दो खोखा मिले हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो तीनों खोखा 7.65 एमएम का है.
Average Rating