0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
Simdega: झारखंड के सिमडेगा के लिए शुक्रवार का दिन काला साबित हुआ. मौसम के बदले मिजाज के बीच तेज आंधी चली और बारिश हुई. इस तेज आंधी-बारिश के साथ वज्रपात होने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार, सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना इलाके के कसडेगा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक शख्स घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तेज आंधी-बारिश होने पर इससे बचने के लिए ये तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गए. तीनों को में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गयी.
Average Rating