0
0
Read Time:1 Minute, 21 Second
Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना इलाके के गेलोडीह गांव में वज्रपात का कहर देखने को मिला है. यहां सोमवार की देर रात वज्रपात गिरने से 40 मवेशियों की मौत हो गई. मवेशियों में गोवंश के साथ भैंस और बकरी भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर ग्रामीण अपने मवेशियों को जेरोडीह पहाड़ी में चराने ले गए थे. तभी जोरदार बारिश होने लगी. ग्रामीण मवेशियों को छोड़कर दूसरे जगह छुप गए. तभी मवेशियों के झुंड पर आसमानी बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई. पीड़ित पशुपालक बबुआ बेसरा, सिरिल बेसरा, चंदन मरांडी, विशुन मुर्मु, संतोष बेसरा, विजय मरांडी, रंजीत मुर्मु, मंगर बेसरा काफी निराश हैं. वहीं, जानकारी मिलने के बाद भेलवाघाटी थाना पुलिस भी मंगलवार की सुबह घटनास्थल पहुंची है. घटना के बाद ग्रामीण अब सारे मवेशियों को दफनाने की प्रक्रिया में जुट गई है.
Average Rating