0
0
Read Time:1 Minute, 12 Second
लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड में मानसून की पहली बारिश के साथ तेज हवा ने जम कर तबाही मचाई है. कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. इसके अलावे वज्रपात से पशु की मौत हो गई है. वहीं दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर 22 बकरी की मौत भी हुई है. जिसकी वजह से पशुपालक हलकान कर रहे हैं.
वहीं, लोहरदगा जिले में गर्जन और आंधी के साथ बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, लेकिन लोगों को पेड़ गिरने, दीवार गिरने, वज्रपात होने से नुकसान हुआ है. सेन्हा में पेड़ गिरने से सत्तार अंसारी घर गिर गया. वज्रपात की चपेट में आने से चितरी अंबा टोली निवासी रवि उरांव के मवेशी की मौत हो गई. एकागुड़ी डैम टोली में देवाषीर सिंह के 22 बकरी की मौत दीवार गिरने से उसके नीचे दबने से हो गई है.
Average Rating