कोडरमा: जिले में हुए सड़क घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना तिलैया डैम- काको सड़क पर हुआ. सभी युवक पिकनिक मनाकर लौट रहे थे, उसी समय वाहन पलट गया. जिस कारण यह घटना हुआ. तीनों लाशो को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
कोडरमा के तीन परिवार ने नए साल के शुरू होने से पहले अपने घर के चिराग को खो दिया. कोडरमा जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत तिलैया डैम- काको सड़क में स्वर्ण जयंती गेट तिलैया डैम से थोड़ा दूरी पर एक पिकअप वाहन असीमित हो कर पलट गया और इस घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. और एक का इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि काको गांव से सात युवक एक पिकअप वैन में जेनरेटर और म्यूजिक सामानों के साथ तिलैया डैम पिकनिक मनाने गए हुए थे. पिकनिक मना कर घर लौटने के क्रम में बड़की धामराय के पास एक गड्ढे में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में वाहन में सवार दो युवक पिकअप वैन से नीचे गिर गए और उनपर पिकअप वैन में डीजे और जेनरेटर गिर गया. जिससे के नीचे दबने से दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान 20 वर्षीय विजय यादव व रंजन कुमार यादव के रूप में हुआ . जबकि एक युवक प्रेम यादव की ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल जाने के समय ही मौत हो गई. तीनों युवक ग्राम कांको के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. अभी घटना के बाद डैम ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनो लाशो को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Average Rating