पटना. बिहार की राजधानी पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान 3 युवक गंगा में डूब गये, डूबने से तीनों युवकों की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद आसपास में कोहराम मच गया है। यह मामला राजधानी पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट की है। मिली जानकारी के मुताबिक, सबलपुर घाट पर नंदलाल छपरा से मूर्ति विसर्जन करने के लिए करीब 30 से 40 लोग एक साथ चले थे।
दरअसल, नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही माता की मूर्ति को लेकर गंगा की गहराई में उतरे, ठीक वैसे ही 3 युवक गंगा की गहराई में डूब गए. तीनों युवकों को डूबते हुए देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिये। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद नदी थाना की पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की सहायता से उन तीनों युवकों को खोज निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चूका था और तीनों युवक दम तोड़ चुके थे. जिसके बाद मृत युवकों के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर अभी भी मौजूद है।
नंदलाल छपरा से मूर्ति विसर्जन करने के लिए पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट पर तीस से अधिक लोग पहुंचे थे. सभी लोग माता की जयकारे लगाते हुए घर से निकले थे. परिजनों को क्या पता था कि जा रहे हैं तो ये अब लौट कर घर वापस नहीं आयेंगे. मौत की खबर सुनकर इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है।
Average Rating