Cyber Crime in Jharkhand: कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के नाम पर कहीं आपसे भी तो OTP नहीं मांगा गया है. अगर आपके पास भी इस तरह का फोन आ रहा है तो आप जरा सावधान हो जाइए. आप साइबर क्राइम (Cyber Crime) के शिकार हो सकते हैं. ताज़ा मामला झारखंड के लोहरदगा जिला में तीन युवक ऐसी ठगी का शिकार हुए हैं. कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्टर मेंटेन के नाम पर OTP लेकर 23, 510 रुपये ठगी कर ली गयी है.
लोहरदगा जिला के किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह गांव के तीन ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर किस्को थाना पुलिस से शिकायत की है. बताया जा रहा है कि किस्को थाना के नारी नावाडीह गांव के रहने वाले अनवर अंसारी से 7000 रुपये, समीउल्लाह अंसारी से 10 हजार 600 रुपये और उमेश यादव से 6010 रुपये की ठगी की गई है. वहीं, ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मोबाइल पर कॉल आया था. जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह सदर अस्पताल से बोल रहा है. क्या उन्होंने कोविड-19 का दूसरा डोज ले लिया है. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने दूसरा डोज ले लिया है, तब फोन करने वाले ने कहा की ठीक है, आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जा रही है, उसे आप बताइए. जैसे ही ग्रामीणों ने ओटीपी सामने वाले को बताया, वैसे ही उनके खाते से राशि कट गई.
साइबर ठगी का शिकार होने के बाद तीनों सीधा सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचे. जहां उन्होंने यह पता करने की कोशिश क्या. उन्हें सदर अस्पताल से फोन किया गया था और क्या कोविड-19 के नाम पर कोई पैसा लिया जा रहा है. जब उन्हें पता चला कि इस तरह का कोई फोन नहीं किया जा रहा और ना ही पैसा लिया जा रहा है, तब ग्रामीणों को समझ में आ गया कि वह साइबर क्राइम का शिकार बन चुके हैं. वहीं, गुरुवार को बगड़ू थाना के आरेया गांव के युवक वसीम अकरम के मोबाइल पर फोन आया. इसमें फोन पे एप पर रिवार्ड मिलने की बात कहते हुए युवक से पांच हजार रुपये ठगी करने का प्रयास किया गया. युवक ने समझदारी से फ्रॉड कॉल को समझते हुए फोन डिस्कनेक्ट कर ठगी का शिकार होने से बच गये. साइबर क्राइम के भुक्तभोगी युवकों ने इस संबंध में थाना को लिखित सूचना दी है.
Average Rating