New Delhi :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मुंबई ब्रांच को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है. NIA ने ये डिटेल अब दूसरी एजेंसियों को भेजी है. मेल में लिखा है कि PM पर 20 किलोग्राम आरडीएक्स (RDX) से हमला करने की प्लान है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा जानकारी जुटा रही हैं. ताकि इस बात का पता चल सके कि प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश को लेकर जो ई-मेल (E-mail) भेजा गया है, उसका स्त्रोत क्या है.
मीडिया खबर के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आतंकी संगठनों ने अपने नापाक मकसद को पूरा करने के लिए 20 स्लीपर सेल का गठन भी किया है. ई-मेल में आतंकियों से संपर्क का दावा किया गया है. इसमें ये भी कहा गया कि RDX का इंतजाम आसानी से हो चुका है और 20 किलोग्राम RDX की इंतेज़ाम हुई है. ई-मेल NIA की मुंबई ब्रांच (Mumbai Branch) को मिला था, जिसके बाद अन्य संबंधित संस्थाओं को भी इसकी जानकारी दी गई.
वहीं, मेल में दो करोड़ लोगों को मारने की बात भी कही गई है. मेल में कितनी सच्चाई और इसे कहां से और किसने भेजा है, सुरक्षा एजेंसियां इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश में जुटी हैं. एजेंसियों का कहना है कि इस जानकारी के मिलने के बाद किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और इसकी तह तक जाया जाएगा. इससे पहले दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक घर से आईईडी मिलने की खबर सामने आई है. ये मामला बेहद चौंकाने वाला था.
Average Rating