Ranchi: झारखंड के राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को फिर से उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट प्रबंधन (Airport Management) को मैसेज भेजकर धमकी दी गई है कि अगर 20 लाख रुपए नहीं मिले तो एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा.
वहीं, धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि एयरपोर्ट के अंदर पहले से ही बम रखा हुआ है. सबसे खास बात यह है कि यह धमकी मैसेज के जरिए दी गई है. मैसेज को पढ़ते ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी (Airport Authority) की पहल पर बम निरोधक दस्ता ने जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है. आप को बता दें कि 28 जुलाई को भी बिहार के नालंदा से किसी ने फोन कर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी, लेकिन जांच के दौरान बम निरोधक दस्ता को कुछ भी नहीं मिला था. इस घटना को लेकर कल एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. लेकिन 24 घंटे के भीतर दोबारा धमकी दी गई है. इसबार को रंगदारी तक की मांग कर दी गई है. फिलहाल पुलिस उस नंबर को खंगालने में जुटी है.
Average Rating