Ranchi: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब एक फोन कॉल की वजह से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि झारखंड के बाहर से एक फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया कि हमारे 4 साथी एयरपोर्ट के अंदर मौजूद हैं. उनके पास बैग है. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. जिसने फोन किया था, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है.
एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल (Director KL Aggarwal) ने मीडिया को सिर्फ इतना बताया कि एक धमकी भरा फोन आया था. इसकी जानकारी फौरन रांची पुलिस को दी गई. इसके बाद बम निरोधक दस्ता ने पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र की तफ्तीश की लेकिन बम होने की कोई बात सामने नहीं आयी. यह बात पूरी तरफ अफवाह साबित हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज करवायी जा रही है.
Average Rating