Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी ऐलान की है। सीएम सोरेन ने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही हजारों पदों के लिए वेकैंसियां निकाली जाएंगी। सीएम ने रोजगार के मसले पर नौजवानों को फिलहाल सब्र रखने का संदेश दिया है। उक्त बातें सीएम हेमंत सारेन ने खतियान जोहार यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
दरअसल, जनसभा में सीएम ने झारखंड की वर्तमान सरकार के व्दारा किए गए कार्यों को गिनाया और कहा कि- हमने 3 सालों के कार्यकाल में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका मानदेय वृद्धि, पुलिसकर्मी क्षतिपूर्ति अवकाश और पारा शिक्षकों के मानदेय वृद्धि जैसे कदम उठाए हैं। सरना धर्म कोड को लेकर उन्होंने कहा कि -हमने साल 2021 में ही आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू करने का कानून विधानसभा से पास कराकर केंद्र के पास भेजा मुख्यमंत्री ने राज्य की पूर्व की बीजेपी सरकार की भी तीखी आलोचना की है।
वहीं, मुख्यमंत्री ने सभा में और भी कई मुद्दों पर आपनी बातें रखी। साथ ही उन्होंने सभा में राज्यवासियों से दावा किया कि अगर उनकी यह सरकार अगले 10 वर्ष तक झारखंड में बनी रही तो, झारखंड भी गुजरात के बराबरी में होगा।
Average Rating