Jharkhand Crime News: झारखंड के गिरिडीह जिला के इसरी बाजार से एक्सिस बैंक के एटीएम (ATM) की चोरी हो गई। चोरी की यह घटना मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है। चोरी की घटना के चंद घंटे में ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने न सिर्फ मशीन को बरामद कर लिया बल्कि 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
घटना निमियाघाट थाना इलाके की है। जहां इसरी बाजार के पास एक्सिस बैंक का एटीएम प्वाइंट है। यहीं पर रात में चोरों ने धावा बोला और मशीन को उखाड़ लिया। मशीन उखाड़ने के बाद उसे लेकर चोर भागने लगे। इसकी भनक पुलिस को मिल गयी थी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मशीन बरामद कर लिया।
जानकारी के लिए आपको बता दे की, पुलिस ने इस मामले में जिन 3 लोगों को गिरफ्तार किया है वे सभी पटना के हैं। अभी तीनों से पूछताछ चल रही है। बता दें कि हाल के दिनों में एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की घटना लगातार घट रही है। पिछले दिनों धनबाद से उखाड़े गए एटीएम को बगोदर से बरामद किया गया था। बीते दिनों धनबाद में एटीएम चोरी की दो घटनाएं लगातार घटी हैं।
वहीं धनबाद में 5 दिनों के अंदर एटीएम चोरी की 2 वारदात सामने आई थी। जिसमें से एक 4 जून को तोपचांची और दूसरी 9 जून को सदर थाना क्षेत्र के पॉश इलाका बरटांड में घटी। तोपचांची इलाके में अपराधी स्कॉर्पियो से पहुंचे थो और आराम से मशीन को गाड़ी में रखकर चलते बने।
Average Rating