Godda: जिले में चोरों का आतंक मचा हुआ है. चोर अब कहीं भी कभी भी चोरी (Theft in Ramgarh) की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौनी बाजार के पुरानी शिव मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर से हजारों के जेवरात की चोरी कर ली गई. रविवार की सुबह स्थानीय पुजारी देवानंद पांडे ने राम मंदिर का दरवाजा खोलने पहुंचा. इसके बाद उसे मंदिर में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमा से आभूषण चोरी की जानकारी हुई. पुजारी देवानंद पांडे ने मंदिर का दरवाजा खोलने गया तो पाया कि राम मंदिर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद पुजारी ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.
ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से राम मंदिर में विशेष प्रवेश किया. मंदिर में प्रवेश करने पर पाया की राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की प्रतिमा के सिर से चांदी निर्मित मुकुट गायब है. चारों प्रतिमा के गले का चांदी निर्मित माला गायब है। इसके अलावे माता सीता की प्रतिमा से सोने का बना हुआ नथिया व मांगटिका भी गायब है. चोरी किए गए आभूषणों की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, ग्रामीण बताते हैं कि मंदिर परिसर के आसपास शराबियों व जुआड़ियों का अड्डा लगता है. ग्रामीणों को आशंका है की संभवतः मंदिर में चोरी की घटना को शराबियों व जुआड़ियों के द्वारा अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं, जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मंदिर परिसर का मुआयना किया. घटनास्थल से मंदिर का दरवाजा तोड़ने में इस्तेमाल किए गए लोहे के राड को बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Average Rating