Dhanbad: धनबाद के बाघमारा के BCCL ब्लॉक 2 के अंतर्गत बेनीडीह केकेसी मेन साइडिंग में 30 से 40 कोयला चोरों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने ड्यूटी पर तैनात CISF के जवानों पर हमला कर दिया. कोयला चोरों ने CISF जवान के पिस्टल भी छीनने की कोशिश की. आरोप है कि इसके अलावा चोरों ने ड्यूटी पर तैनात CISF जवान एमके चौहान के साथ जमकर मारपीट भी की. यह देख कुछ फासले पर खड़ा दूसरा जवान सीके मंडल दौड़ कर अपने साथी के बचाव में पहुंचा तो कोयला चोर उसके साथ भी उलझ गए. हाथापाई शुरू कर दी. स्थिति देख जवान सीके मंडल ने अपने सरकारी पिस्तौल से एक राउंड हवाई फायर कर कोयला चोरों को चेतावनी दी. इसके बाद हमलावर भाग खड़े हुए. इसे दौरान वे कोयले से भरी कुछ बोरियां भी अपने साथ ले गए तो कुछ वहीं छोड़ दिया.
इधर, घायल अवस्था में CISF जवान एमके चौहान को डुमरा क्षेत्रीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाघमारा पुलिस और CISF के अन्य जवान अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं. हालांकि तब तक अपराधी लापता हो चुके थे. वहीं, CISF ने घटना स्थल से एक मोबाइल जब्त किया. मामले की जानकारी लेने के लिए CISF के कमांडेंट शेखर रमोला, असिस्टेंट कमांडेंट एल गौतम सहित बल के कई अधिकारी साइडिंग पर पहुंचे. घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात जवान सीके मंडल से जानकारी हासिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. घटनास्थल बाघमारा थाना क्षेत्र के अधीन है.
Average Rating