Funny Video: सोशल मीडिया पर कभी हमें कुछ कॉमेडी वीडियो देखने को मिलते हैं तो कई बार अनजाने में ही ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाती है कि हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते। कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ, जब एक चोर पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा।
दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक शख्स को चोरी के आरोप में पकड़ा और उसे पुलिस स्टेशन लेकर गए। इसके बाद उसने जो कॉमेडी की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चोर पुलिस स्टेशन में खड़ा है और पुलिस उससे कुछ सवाल कर रही है. इसके बाद चोर की ओर से जो जवाब आ रहा है, वो काफी मज़ेदार है।
दुर्ग सुप्रिंडेंट ऑफ पुलिस डॉक्टर अभिषेक पल्लव (Dr. Abhishek Pallav) वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, जिनके सामने एक चोर मौजूद है। पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में ही वे चोर से कुछ सवाल पूछ रहे हैं. वे चोर से पूछते हैं- ‘कैसा लगा चोरी करने के बाद?’ चोर इस पर बताता है- ‘चोरी करके अच्छा लगा लेने बाद में पछतावा हुआ सर’। फिर उससे सवाल किया जाता है- ‘बाद मे क्यों पछतावा हुआ?’ चोर बोला-‘गलत काम कर दिया हूं’ वो ये भी बताता है कि उसने चुराये हुए पैसे गरीबों में बांट दिए। पुलिस ने कहा कि इससे तुम्हें आशीर्वाद मिला होगा, जिस पर चोर भी हंसते हुए कहता है कि ‘दुआ है सर’।
दिलदार चोर 😂❤️ pic.twitter.com/SSax12oh55
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 2, 2022
वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को 2 दिसंबर को शेयर किया गया था और अब तक इसे करीब 1 मिलियन यानि 10 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. 41 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है।
Average Rating