Ranchi: झारखंड में गर्मी कहर बरपा रही है. अप्रैल महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी अपना पूरा प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, राज्य में अगले 5 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रांची मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अभी चल रहे नवरात्र, रमजान और चैती छठ त्योहारों में गर्मी से राहत की संभावना नहीं है. आने वाले कुछ दिन तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं देखी जा रही है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया है कि आने वाले कुछ दिन और झारखंड के अधिकतम तापमान में कुछ बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में आने वाले दिनों में भी लू चलेगी. झारखंड के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है, जिस कारण क्षेत्र में आंशिक बादल देखने को मिलेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, झारखंड में अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य के मुख्य शहरों के तापमान में राजधानी रांची में 38.8 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 41 डिग्री सेल्सियस, बोकारो थर्मल में 39.5 डिग्री सेल्सियस, चाईबासा में 40.6 डिग्री सेल्सियस, देवघर और गोड्डा में 42 डिग्री सेल्सियस और गिरिडीह में 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
Average Rating