0
0
Read Time:57 Second
Ranchi :झारखंड में हर महीने के तीसरे शनिवार को सरकारी स्कूल (Government School) बंद रहेंगे. शेष शनिवार को पूरा दिन स्कूल चलेगा. शिक्षक संघों के आग्रह पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह फैसला लिया है. शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
वहीं, स्कूल में छुट्टी रहने के वजह से उक्त शनिवार को मिड डे मील (Mid Day Meal) नहीं बनेगा. शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि बच्चों को साल में कम से कम 252 दिन मिड डे मील देना है. तीसरे शनिवार को अवकाश देने के वजह से साल में 12 दिन छुट्टी और बढ़ जाएगी. इसका आकलन कर लिया जाएगा.
Average Rating