Hemant Soren: CM आवास में बढ़ी हलचल, पुलिसकर्मियों ने खेली होली, CM सोरेन को खिलाई मिठाई

jharkhandtimes

There was a stir in the CM residence, policemen played Holi
0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर निर्वाचन आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल रमेश बैस को भेज दी है. राज्यपाल रमेश बैस रांची पहुंच गये हैं. थोड़ी देर में निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट में क्या है, उसका खुलासा हो सकता है. वहीं, बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और आवास के सामने होली खेली. इसके साथ ही झारखंड पुलिस के जवान एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली खेली. इसके साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर परंपरागत नृत्य संगीत भी किए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ आवास से बाहर निकले और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और मिठाइयां खाई.

CM को स्वागत करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सहयोगियों के साथ सीएम आवास के लॉबी में पहुंचे और पुलिसकर्मियों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया.


वहीं, पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने हेमंत है तो हिम्मत है के नारे लगाये. पुलिसकर्मियों ने कहा कि CM ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि CM हम पुलिसकर्मियों के लिए भगवान है. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से सत्ता में आये हैं, तब से यही कोशिश रही है कि झारखंड के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कैसे खुश रखा जाए. झारखंड के कर्मियों को अधिक से अधिक सुविधायें दी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे 365 दिन सेवा करते हैं. उनका उचित हक और अधिकार मिलना चाहिए, जो हमारी सरकार ने उन्हें दिया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment