दो युवकों का शव मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों पर हत्या की शंका !

jharkhandtimes

There was a stir after the dead bodies of two youths were found, the villagers suspected of murder!
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

बिहार: नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के चंडीमऊ गांव में पंचाने में बुधवार को नदी किनारे झाड़ी में दो युवकों का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई.

दोनों युवक तीन दिनों पूर्व से गायब थे।मृतक की पहचान स्व.संजय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार एवं शलीग्राम सिंह के 16 वर्षीय पुत्र चन्द्रमणि कुमार के रूप में की गई है. गांव में दो युवकों का शव मिलने के बाद अब पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

पुलिस के अनुसार जब ग्रामीण किसी काम से नदी किनारे जा रहे थे तो गांजे के पौधे से ढका शव दिखाई दिया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.मृतक के परिजन ने कहा कि 3 दिन पहले गांव का ही एक युवक दोनों को बुलाकर अपने साथ नदी किनारे पम्प के पास ले गया था। उसके बाद से दोनों लापता था। परिजनों के द्वारा खोजबीन के उपरांत नहीं मिलने पर सोमवार को गांव के उस युवक पर किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हुए आवेदन दिया था.उनका आरोप है कि पुलिस सिर्फ गुमशुदगी का मामला दर्ज उस युवक से बिना कड़ाई के पूछताछ के कुछ देर बाद छोड़ दिया।

लाश मिलने की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंच और मामलें की जांच में जुट गए,डीएसपी ने कहा कि गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही हैं। हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल रहा है.हत्या के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है।वहीं ग्रामीण थानाध्यक्ष पवन कुमार पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने नहीं दे रहे हैं।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment