Weather Update in Jharkhand ,Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में भी इस समय भीषण गर्मी पढ़ रही है और राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है. वहीं, मौसम विभागके अनुसार झारखंड के उत्तर पूर्वी व निकटवर्ती मध्य हिस्सों से राहत भरी खबर है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में गर्मी से राहत की ग्रीन सिग्नल दी है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के इन हिस्सों में 16 व 17 अप्रैल तक गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि उत्तर पूर्वी हिस्सों में ही कहीं कहीं हीट वेव का असर भी रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी है.
बता दें कि राज्य के उत्तरी, मध्य व दक्षिणी हिस्सों में कहीं कहीं गर्म रात और गिरिडीह जिले में हीट वेव का असर कायम रहेगा. पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे अधिक तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज का जबकि सबसे कम तापमान 24.9 डिग्री गिरिडीह जिले का दर्ज किया गया है. राजधानी रांची की बात करें तो अधिकतम 39.8 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बता दें कि राज्य में पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने के कारण तपिश बढ़ी हुई है. जिस वजह से गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और गिरिडीह में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट लगातार जारी किया जा रहा है.
वहीं, मौसम विभागके अनुसार, राजधानी रांची में आज मौसम शुष्क रहेगा और आंशिक बादल छाए रहने की भी संभावना है. इस कारण रांची के तापमान में एक डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का उछाल भी है. इसलिए एहतियात भी जरूरी है.
Average Rating