Jharkhand News: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी (Former MP Furqan Ansari) ने बाबूलाल मरांडी के बयान का पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि संथाल में कहीं नहीं है बांग्लादेशी घुसपैठ। फुरकान अंसारी ने भाजपा पर इसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया।
दरअसल, गोड्डा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने बाबूलाल मरांडी द्वारा संथाल परगना में एनआरसी लागू करने, बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर दिए गए बयान पर कहा है यहां कोई घुसपैठ नहीं हुआ है। फुरकान अंसारी ने कहा कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी को लेकर हिंदू-मुस्लिम के बीच भाजपा दीवार खड़ा करना चाहती है और वोट की राजनीति करना चाहती है. जिसे वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
वहीं, फुरकान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया बाबूलाल मरांडी रहे हैं। उस वक़्त उन्होंने क्यों नहीं जांच कराई। बांग्लादेशी घुसपैठ है तो सरकार इसकी जांच करे, देश नियम कानून से चलता है. संथाल में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत बनाने को लेकर भाजपा के वरीय नेता लगातार दौरा कर रहे हैं। बाबूलाल मरांडी लगातार संथाल दौरा कर सोरेन परिवार पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं संथाल में एनआरसी लागू करने की मांग किए जाने के बाद राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
Average Rating