Ranchi: झारखंड में अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है. झारखंड के अधिकतर इलाकों में इस समय पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे कई जिलों में मौसम का मिजाज 21 अप्रैल से बदल सकता है. संताल परगना और मध्य झारखंड में कहीं-कहीं बादल और गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि पलामू प्रमंडल में गर्मी का कहर जारी रहेगा और लू भी चलेगी.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) के मुताबिक , झारखंड में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन (cyclonic circulation) बन रहा है. इससे बना एक टर्फ पश्चिम से असम की तरफ जा रहा है. इससे 22 अप्रैल तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. झारखंड के पूर्वी एवं मध्य भाग में बादल छाये रहेंगे और गर्जन हो सकता है. इस बीच हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. 22 अप्रैल को हवा की गति 40 से 50 किमी हो सकती है. 23 से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा.
Average Rating