Ranchi: BJP की तरफ से आज रांची के मोरहाबादी मैदान में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा विश्वास रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासियों की सबसे बड़ी हितैषी BJP है. उन्होंने कहा कि आज धरती आबा बिरसा मुंडा की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला है. सभी वीर शहीदों को नमन. आजादी की लड़ाई से पहले आदिवासी समाज ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. तिलका मांझी ने दामिन विद्रोह किया था. सिदो-कान्हो, बुद्धू भगत समेत अन्य वीर शहीदों ने अंग्रेजों से लोहा लिया. आदिवासी बोलते कम हैं, लेकिन आदिवासी समाज के वीर जवानों ने देश के लिए कुर्बानी दे दी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आदिवासी समाज की चिंता किसी ने नहीं की है. 70 साल में किसी ने इनकी सुध नहीं ली. आदिवासी समाज के लिए संग्रहालय बनाना और उसे सुसज्जित करना आपका सम्मान है. इस मौके पर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कुर्बानी देने वालों के गांव को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 8 कैबिनेट मंत्री आदिवासी हैं. 190 विधायक हैं. गरीबी से लोग बाहर निकल रहे हैं. इसमें काफी तादाद में आदिवासी हैं. 11 करोड़ बहने शौचालय के लिए खुले में जाती थीं. केंद्र के मोदी सरकार ने इन्हें शौचालय की सुविधा दी है. इसमें ढाई करोड़ आदिवासी बहनें शामिल हैं.
झारखंड BJP की तरफ से आयोजित रैली में 50 हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया गया. रैली को लेकर कार्यकर्ताओं और लोगों का हुजूम मैदान में उमड़ा. रैली स्थल के बाहर झारखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली. तीर धनुष और पारंपरिक लिबास में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मैदान में अपना हुनर दिखाया. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. रैली में शामिल होने वालों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी भाजपा विधायकों को खास जिम्मेवारी दी गयी थी. रैली में भाग लेने आने वालों के लिए रैली स्थल के पश्चिम की ओर भाजपा विधायकों की ओर से स्टॉल लगाया गया जहां आगंतुकों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की गयी. आज की विश्वास रैली में बाबूलाल मरांडी,दीपक प्रकाश,आदित्य साहू सहित लगभग सभी विधायक, पूर्व विधायक पार्टी संगठन के लोग शामिल रहे.
बीजेपी की विश्वास रैली की क्या है राजनीतिक मायने
BJP लगातार जनजातीय समाज में अपनी पैठ बनाने की कोशिश करती रही है परंतु साल 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि राज्य की अधिकतर जनजातीय सीटों पर अच्छा वोट पाकर भी BJP हार गई थी. ऐसे में झारखंड की विधानसभा की ST रिजर्व 28 सीटों पर जनाधार को और बढ़ाना और उसका राजनीतिक फ़ायदा लेना BJP का मुख्य लक्ष्य है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्यालय समेत राजधानी की तमाम मुख्य सड़कों को होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया था. जैसे ही जेपी नड़्डा रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्होंने लोगों का जोहार बोलकर संबोधन किया. उनके लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई थी. सड़क पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी. इसके बाद जैसे ही वे रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचे झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वहां पर मौजूद तमाम कार्यकर्ताओं का भी उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
Average Rating