चोर ने चुराने के लिए 60 फीट ऊंचे टावर को कर ली पूरी तैयारी, चोर ने देखा CISF हुए फरार

jharkhandtimes

The thief made all the preparations to steal the 60 feet high tower
0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

धनबाद: बीसीसीएल कोयला और लोहा तस्करों के लिए सुरक्षित घास स्थल बन गया है. बीसीसीएल अधिकारी भी ने लोहा चोरों के आतंक से परेशान हैं. लोहा चोर पुटकी कोलियरी 1 के श्रीनगर सांई मंदिर से सटे लाइट 60 फीट ऊंचे टावर को काट ले जाने के फिराक में थे. लेकिन उनके के मंसूबे पर CISF ने पानी फेर दिया. CISF की गश्ती दल मौके पर पहुंच गई जिन्हें देख लोहा चोर वहां से फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, पुटकी कोलियरी 1 नंबर पिट से सटे श्रीनगर सांई मंदिर के पास, पुटकी कोक प्लांट रोड के एक 60 फीट ऊंचे टावर पर लोहा चोरों की नजर थी. उसे चुराने के लिए चोरों ने उसे काटकर गिरा दिया. टावर के गिरने की आवाज सुनकर CISF गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई. सीआईएसएफ की टीम को देखते ही चोर वहां से फरार हो गए. इस मामले में कोलियरी अभियंता श्रीराम रजक ने कहा है कि लोहा चोरों के आतंक से वे भी परेशान हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है. चोरों दुस्साहस काफी बढ़ा हुआ है. चोर लगातार बीसीसीएल का लोहा चुरा रहे हैं. सीआईएसएफ को हटा कर दूसरे जगहों पर लगाने से चोरों को आराम से चोरी करने का मौका मिल जाता है. सीआईएसएफ की पहरा देने के कारण टावर चोरी होने से बच गया.

वहीं, पुटकी वरीय सुरक्षा प्रहरी शंकर कुमार ने कहा है कि CISF के कारण लोहा चोरी होने से बच गया. टावर में लगभग 3 टन लोहा है जिसे चोरी करने के फिराक में थे लोहा चोर. शंकर कुमार ने कहा है कि जिस लोहे को सीआईएसएफ ने बरामद किया है उसे रीजनल स्टोर में जमा कर दिया गया है..

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment