Ranchi: झारखंड विधानसभा में बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा राज्य के पुलिस कर्मियों को बिहार की तर्ज पर सुविधाएं देने की मांग विधानसभा में उठाई थी। उन्होंने सरकार से मांग किया था कि सभी पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन, प्रतिवर्ष 10,000 रुपए वर्दी भत्ता सहित अन्य सुविधाएं राज्य सरकार को देना चाहिए।
वहीं, विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद झारखंड सरकार हरकत में आई और पुलिस विभाग ने विधायक अंबा प्रसाद के मांगों को पूरा करते हुए पुलिस कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन देकर अंबा प्रसाद की मांग को पूरा किया। गौरतलब है कि अन्य राज्यों में पुलिस कर्मियों को त्यौहार, दिन में ज्यादा काम इत्यादि की वजह से 12 से बढ़ाकर 13 महीने वेतन दिया जाता है जिसे झारखंड में नही दिया जाता था। इसको देखते हुए बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद ने सदन के माध्यम से राज्य की सरकार से मांग की थी।
वहीं, अंबा प्रसाद ने कहा एक विधायक होने के नाते मैने खुद जाना है कि कैसे पुलिसकर्मी त्यौहार में भी परिवार से दूर रहकर अपना काम करते हैं और दिन में उन्हें कई बार आकस्मिक रूप से ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ती है इसलिए उन्हें एक माह का अतिरिक्त वेतन और अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, इसलिए मैंने विधान सभा में ये बात रखी थी। उन्होंने कहा हमारी सरकार संवेदनशील है, उन्होंने इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए बहुत सराहनीय कदम उठाया है। इससे झारखंड के सभी पुलिसकर्मी काफी उत्साहित हैं एवं विधायक अंबा प्रसाद के प्रति आभार भी जताया है।
Average Rating