झारखण्ड में आदमखोर तेंदुए का राज, एक और मासूम को बनाया अपना शिकार !

jharkhandtimes

The rule of man-eating leopard in Jharkhand, made another innocent his victim!
0 0
Read Time:2 Minute, 34 Second

 

गढ़वा :में एक आदमखोर तेंदुए के आंतक से लोग फिर से परेशान. बुधवार को तेंदुआ ने रमकांडा में दो जगहों पर दो बच्चों पर हमला कर दिया जिसमें एक मार गया जबकि दूसरा बुरी तरह ज़खमी हो गया.

पहला हमला आदमखोर तेंदुए ने कुसुवार जंगल में एक हरेंद्र घासी नाम के बच्चे पर किया जिसमें वह मार गया . वही दूसरा हमला मांगराही जंगल में तेंदुए ने किया जहां वो एक बच्ची को उसकी मां से छीन कर भाग रहा था.

हालांकि ग्रामीण वहां तुरंत पहुंच गए जिसके चलते तेंदुए से बच्चे को बचा लिया. बता दें कि आदमखोर तेंदुए अब तक तीन लोगों की उसी क्षेत्र में जान ले चुका है. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले पलामू में भी ऐसा घटना सामने आया था.

लातेहार के पलामू टाइगर रिजर्व में आदमखोर तेंदुए ने बच्ची पर आक्रमण कर दिया था. घायल बच्ची को तुरंत मेदनीगर के अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के समय उसकी मौत हो गई थी. यह मामला छिपादोहर वेस्ट के उकामाड़ गांव में हुई थी.

जानकारी के अनुशार : बच्ची जंगल में घूमने के लिए गई हुई थी. उसी समय तेंदुए ने उस पर आक्रमण कर दिया था. बच्ची किरण कुमारी औरैया की रहने वाली थी. वह उकामाड अपने फूफा के घर घूमने आई थी. यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है. बच्ची शनिवार की शाम 7 बजे पास की दुकान में सामान लेने गई थी. जब वह घर लौट रही थी तब घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर आदमखोर तेंदुए ने उस पर अचानक से आक्रमण कर दिया.

बच्ची की चीखना चिल्लाना सुनकर परिवार वाले और अस्थानी लोग वहां पहुंचे. लोगों को देख तेंदुए वहां से भाग गया. परिजनों ने तत्काल बच्ची को एमएमसीएच मेदिनीनगर पहुंचाया. लेकिन ट्रीटमेंट के समय बच्ची की मौत हो गई. वन विभाग ने सरकारी प्रावधानों के तहत पीड़ित परिवार को 26000 की सहायता राशि तुरन्त दी .

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment