झारखंड : धनबाद जिले के धर्माबांध ओपी क्षेत्र के राधानगर में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तैनात गार्ड पर रविवार की देर रात अपराधियों ने गोली चलायी। गोली लगने से गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है। गार्ड का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जाता है कि अपराधी लूट की मंशा से पहुंचे थे। वहीं हॉस्पिटल में इलाजरत सुरक्षा गार्ड का कहना है कि जब अपराधी अपनी मंशा में सफल नहीं हुए तो जाते-जाते बमबाजी भी की। घायल सुरक्षा गार्ड लक्खी राम मोहली पंचायत का उपमुखिया भी है। घटना के बाद काम करने वाले कर्मियों में दहशत का माहौल है।
अपराधियों के कहने पर नहीं खोला दरवाजा तो मार दी गोली
घायल सुरक्षा गार्ड लखीराम मोहाली ने पुलिस को बताया है कि वह अपने 2 साथियों के साथ वाटर प्लांट में ड्यूटी कर रहा था। 2 साथी सो रहे थे, जबकि मैं जगा हुआ था और मोबाइल देख रहा था। इसी दौरान 2 लोग मौके पर पहुंचे। जिस कमरे में हम तीनों गार्ड रहते हैं, उसमें बांस की फट्टी का दरवाजा और खिड़की लगा है। मौके पर पहुंचे अपराधियों ने मुझसे दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। इस बीच अपराधी गाली-गलौज कर रहे थे और मुझपर दरवाजा खोलने का दबाव बना रहे थे। लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद गुस्साए अपराधियों ने बांस की फट्टी के नीचे से गोली चला दी। गोली मेरे पैर में लग गई। घटना रविवार देर रात करीब 1:30 बजे की है।
पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया..
वहीं, गोली और बम की आवाज सुनकर अन्य साथी भी उठ गए। इसके बाद अपराधियों ने जाते-जाते वहां बमबाजी भी की। आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल लखीराम को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल भिजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
10 दिन पहले भी अपराधियों ने गार्ड से की थी मारपीट
दरअसल, बताया जा रहा है कि अपराधी लूट की मंशा से पहुंचे थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। घायल गार्ड ने बताया है कि 10 दिन पहले भी यहां घटना हो चुकी है। जिसमें अपराधियों ने एक गार्ड की पिटाई भी की थी।
Average Rating