छत्तीसगढ़ में अस्पताल की लचर व्यवस्था ने छीन ली 4 नवजात बच्चों की सांसें, जाने पूरा मामला

jharkhandtimes

Chhattisgarh News
0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

छत्तीसगढ़. अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां लोगों को नयी जिंदगी मिलती है। लेकिन ये घटना छत्तीसगढ़ के एक ऐसे अस्पताल की है जिसकी कुव्यवस्था के कारण 4 नई जिंदगी खत्म हो गयी। मामला है छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College) की, जहां वेटिंलेटर बंद होने के चलते 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई। बता दें कि इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि रात में अचानक अस्पताल में बिजली बंद हो गई। इसके चलते वेटिंलेटर बंद हो गया और 4 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी। खबरों की मानें तो सरगुजा कलेक्टर मौके पर पहुंचकर मातृ शिशु वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री भी रायपुर से अम्बिकापुर के लिए रवाना हो गए हैं।

वहीं, इस घटना पर बयान देते हुए राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में कथित तौर पर 4 घंटे बिजली कटने से बीती रात 4 शिशुओं की मौत हो गई। मैंने स्वास्थ्य सचिव को जांच दल गठित करने का निर्देश दिया है। अधिक जानकारी लेने के लिए अंबिकापुर अस्पताल जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment