Ranchi: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल RIMS में हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मरीज से हज़ारों रुपए की ठगी की गई. ठग ने अपने आपको कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Agriculture Minister Badal Patrlekh) का भाई बताते हुए देवघर से आए एक मरीज से 19500 रुपए ठग कर फरार हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर मरीज ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। जिसके बाद मरीज ने इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन को भी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और रिम्स में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
बताया जा रहा है कि देवघर का रहने वाला मरीज मजहर शेख हार्ट का इलाज करवाने RIMS के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग पहुंचे थे. जहां बुधवार की शाम एक शख्स ने अपने आप को मंत्री बादल पत्रलेख का भाई बताते हुए उसके पास गया और कई तरह के झांसा देकर 19500 रुपए ठग लिए. ठगी के शिकार हुए मरीज के परिवार वाले ने बताया कि ठग ने उनसे से कहा कि उन्हें उनके भाई मंत्री बादल पत्रलेख ने भेजा है और उपचार में मदद करने काे कहा है. मरीज ने बताया कि उसने शख्स की बातों पर भरोसा कर लिया, लेकिन बाद में पता चला कि वो तो ठगी का शिकार हो गया है. वहीं, इस घटना को लेकर मरीज ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. जिसके बाद मरीज ने इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन को भी दी है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और RIMS में लगे CCTV कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
घटना को गंभीरता से लेना होगा: कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि जिसने भी मरीज के भोलेपन का लाभ उठाया है उसे पुलिस जरूर पकड़े. इस तरह के केस को गंभीरता से लेना होगा। RIMS में लगे CCTV कैमरे के फुटेज को पुलिस ध्यान से देखे और व्यक्ति को पकड़े. मरीजों को कोई भी प्रलोभन देता है तो उसकी जानकारी तुरंत अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management) को देनी चाहिए.
Average Rating