पटना से रांची जाने वाली नई रेल लाइन, इस माह चालू हो जाएगी !

jharkhandtimes

The new rail line from Patna to Ranchi will become operational this month!
0 0
Read Time:2 Minute, 56 Second

झारखण्ड के यात्री के लिए एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है. जहां पटना से रांची तक अब नई लाइन से ट्रेनों का परिचालन होगा,रेलवे अधिकारी के मुताबिक 26 जनवरी के बाद नई लाइन पर ट्रेनें चलनी लगेंगी। ट्रेन कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, सांकी और सिधवार होकर चलेंगी।

इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर तैयारी(Preparation) पूरी हो चुकी है। रेल लाइन का काम पूरा होने के बाद दिसंबर में सीआरएस ने मुआइना किया था। उस समय स्पीड ट्रायल भी सफल रहा था। पहले चरण में रात में चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इनमें इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस और पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अत्यधिक कम से कम तीन नई ट्रेनें भी परिचालित करने की योजना है।

बता दें इस नई रेल लाइन का निर्माण 3800 करोड़ रुपए से किया गया है। रेल लाइन सांकी-सिधवार 27 किलोमीटर लंबा है। जो कि कोडरमा-रांची नई रेल लाइन परियोजना का हिस्सा है। यह परियोजना 202 किलोमीटर लंबी है। नवनिर्मित सांकी-सिधवार रेलखंड पर चार सुरंगी, 32 कर्व और 5 बड़े पुल हैं। अभी रांची-पटना मुरी के बाद ट्रेन पश्चिम के झालदा एवं कोटशिला से बोकारो, गोमो, कोडरमा होकर पटना जाती है. इस समय कई स्टेशन पर ट्रेनें रुकती हैं। इससे अधिक टाइम लगता है.

साल 2022 में निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ी. जिसके बाद दिसंबर में निर्माण पूरा कर लिया गया था. वहीं, इसके निर्माण के दौरान सुरंग बनाने में काफी समय लगा है। रेल लाइन को सुरंग से होकर गुजरना पड़ा है, जिसमें काफी सावधानी बरती गई है.

रेल अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस नई रेल लाइन के चालू होने से झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस सफर में यात्री वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे,वादियों को देखने से लोगों में झारखंड के टूरिज़्म स्थलों को घूमने की लालसा बढ़ेगी. इसके साथ ही इस रेल लाइन के चालू होने से हजारीबाग के लोगों को काफी सहूलियत होगी.पटना के लोग भी नए रूट से कम समय में सफर पूरा कर पाएंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment